रायपुर: दुर्ग-विशाखापट्नम वंदे भारत एक्सप्रेस में एक बार फिर बदमाशों द्वारा पथराव की घटना सामने आई है। 15 दिनों में यह दूसरी बार हुआ है जब इस ट्रेन को निशाना बनाया गया है। जानकारी के अनुसार, 28 सितंबर की रात जब ट्रेन विशाखापट्नम से दुर्ग लौट रही थी, तभी रात करीब 9 बजे खरियार रोड स्टेशन के आउटर पर कुछ युवकों ने ट्रेन पर पथराव किया। इस घटना में एक्जीक्यूटिव क्लास के ई-2 कोच की सीट नंबर 33-34 की खिड़की टूटकर चकनाचूर हो गई।
इस मामले में रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। इससे पहले 13 सितंबर को भी वंदे भारत ट्रेन पर ट्रायल के दौरान पथराव हुआ था, जब ट्रेन महासमुंद से बागबाहरा के बीच गुजर रही थी। उस घटना में C2-10, C4-1, और C9-78 कोच के शीशे टूट गए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पथराव के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
रेलवे प्रशासन इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की दिशा में कदम उठा रहा है।