न्याय यात्रा का जोशीला स्वागत: बंटी होरा और कामरान अंसारी के नेतृत्व में हुआ स्वागत

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश में बढ़ते अपराधों, कवर्धा और बलौदा बाजार कांडों समेत हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, और अवैध नशे जैसे गंभीर अपराधों के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर न्याय यात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा गिरौदपुरी धाम से रायपुर गांधी मैदान तक 125 किलोमीटर की दूरी तय करती हुई आज रायपुर के मिनी माता परिसर पहुंची।

इस अवसर पर जोश और उत्साह से भरे स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ज़ोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष बंटी होरा और पार्षद कामरान अंसारी के नेतृत्व में युवा साथियों और वार्ड की महिलाओं ने हिस्सा लिया। सबसे पहले मिनी माता और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, जिसके बाद महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए लाठियों का वितरण किया गया। यह वितरण कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज के हाथों से संपन्न हुआ।

बंटी होरा ने इस मौके पर कहा, “आज गांधी जयंती है और हम अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले लोग हैं, लेकिन प्रदेश में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर महिलाओं की आत्मरक्षा के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।”

125 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर पहुंचे दीपक बैज का गुलाब जल से स्वागत किया गया, साथ ही पदयात्रियों पर पुष्पवर्षा की गई। बंटी होरा की ओर से सभी पदयात्रियों को शरबत भी वितरित किया गया।

न्याय यात्रा का स्वागत समारोह अत्यंत गरिमामयी और उत्साह से भरा हुआ रहा, जहां छत्तीसगढ़ की जनता की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस का यह आंदोलन महत्वपूर्ण संदेश के रूप में उभरा।

 

Check Also

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं बीजेपी प्रवक्ता हर्षिता पांडेय, प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं बीजेपी प्रवक्ता , प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

  बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता पांडेय बीती रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *