छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आज “शक्ति अभियान” का पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर छत्तिसगढ़ की इंदिरा फेलोशिप के सदस्यों ने मीडिया के समक्ष अभियान से जुड़े विचार रखे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज, पूर्व मंत्री श्रीमती किरणमयी नायक, पीसीसी प्रवक्ता धनंजय ठाकुर, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा और छतीसगढ़ शक्ति सुपर सी की स्टेट कोऑर्डिनेटर सुश्री आशिका कुजूर उपस्थित हुए।
एक साल पहले महिला राजनीति को केंद्र में रखकर शुरू किए गए “शक्ति सुपर सी” और ‘इंदिरा फेलोशिप’ ने आज महिला नेतृत्व के सशक्त कारवां का रूप ले लिया है। कार्यक्रम में इस बात पर जोर दिया गया कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाए बिना समाज में समानता और न्याय संभव नहीं है। “आधी आबादी, पूरा हक़ – हिस्सेदारी” कांग्रेस पार्टी के इस संकल्प को ‘शक्ति अभियान’ और भी मजबूती से आगे बढ़ा रहा है।
राहुल गांधी ने भी ‘शक्ति अभियान’ के माध्यम से महिलाओं को आह्वान किया है कि वे इस पहल से जुड़ें और महिला केंद्रित राजनीति का हिस्सा बनें। इस अभियान के तहत, महिलाएँ ब्लॉक स्तर पर संगठनों का निर्माण कर रही हैं, जिससे उन्हें नेतृत्व के नए अवसर मिल रहे हैं और वे समाज में परिवर्तन लाने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
आमजन से भी अनुरोध किया गया कि वे अपने आस-पास की महिलाओं को ‘शक्ति अभियान’ से जोड़ें और इस परिवर्तन का हिस्सा बनें। इच्छुक महिलाएं ‘इंदिरा फेलोशिप’ के माध्यम से इस अभियान में भाग लेकर राजनीति में अपनी सशक्त भूमिका निभा सकती हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए www.shaktiabhiyan.in लिंक पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है।