BREAKING NEWS : विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट से बड़ा झटका

 

 बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को एक बार फिर कोर्ट से राहत नहीं मिली। आज हुई सुनवाई में कोर्ट ने विधायक की न्यायिक हिरासत की अवधि दो दिन और बढ़ा दी। पुलिस ने 17 अक्टूबर तक रिमांड की मांग की थी, लेकिन बचाव पक्ष के अधिवक्ता के विरोध के बाद न्यायालय ने केवल दो दिन की रिमांड बढ़ाई। साथ ही, इस मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों में से पांच का चालान आज पेश किया गया, जबकि बाकी दो आरोपियों का चालान 5 अक्टूबर को पेश किया जाएगा।

यह घटना गुरु बाबा घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में हुई थी, जहां असामाजिक तत्वों ने जमकर तोड़फोड़ की थी। सतनाम समाज के आस्था के प्रतीक जैतखाम को नुकसान पहुंचाने के बाद समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया था और उन्होंने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी। घटना के बाद राज्य सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिए थे।

इस हिंसक घटना के बाद बलौदाबाजार में व्यापक प्रदर्शन हुआ था, जिसके चलते विधायक देवेंद्र यादव समेत सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया। विधायक यादव करीब तीन महीने से जेल में हैं और कई बार उनकी रिमांड बढ़ाई जा चुकी है। पुलिस इस मामले में संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि न्यायिक प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

 

Check Also

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: मतदान के दौरान कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद, वीडियो हुआ वायरल

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *