Related Articles
छत्तीसगढ़ में लौटते मानसून के कारण रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में आज भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है। अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है।
रायपुर में कोहरा और हल्की बारिश से राहत
मंगलवार को रायपुर में हुई बारिश के बाद रात से सुबह तक कोहरा छाया रहा, लेकिन धूप निकलते ही कोहरा छंट गया। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो गई है और अगले सप्ताह तक छत्तीसगढ़ से भी मानसून लौट जाएगा।
राज्य के कई हिस्सों में हुई बारिश
प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य रही और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बलरामपुर के रामानुजगंज में सबसे अधिक 60 मिमी बारिश हुई। वहीं, रायपुर और अन्य क्षेत्रों में हुई बारिश से गर्मी से राहत मिली।
आज के मौसम की स्थिति
आज भी प्रदेश में बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। दिन का तापमान 33°C और रात का 25°C रहने का अनुमान है। मंगलवार को रायपुर के कुछ क्षेत्रों में एक घंटे की बारिश में 8 से 10 मिमी पानी बरसा, जिससे जयस्तंभ चौक में जलभराव की स्थिति बन गई।