Related Articles
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार जीत दर्ज कर सत्ता में हैट्रिक लगाई है। रिजल्ट से पहले कांग्रेस ने जीत की उम्मीद में जलेबी का ऑर्डर दिया था, जिस पर छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने चुटकी लेते हुए विपक्षी पार्टी कांग्रेस को शपथ ग्रहण समारोह में जलेबी खिलाने का न्योता दिया है।
मंत्री कश्यप ने कहा, “कांग्रेस पिछले 15 वर्षों से मिठाइयों के ऑर्डर दे रही है, लेकिन उन्हें उठा नहीं पा रही है। इस बार भी जलेबी का ऑर्डर दिया, लेकिन जलेबी भी नहीं चल पाई।” उन्होंने कांग्रेस नेताओं की हार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेताओं को जलेबी खिलाएंगे।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले अमरजीत भगत द्वारा हार पर मूंछ मुंडवाने के दावे पर भी कश्यप ने चुटकी लेते हुए कहा, “जिनकी मूंछ जनता ने ही काट दी है, वे अब मूंछ दिखाने के लायक नहीं रहे।”
वहीं, जम्मू-कश्मीर के चुनाव परिणाम पर कश्यप ने कहा कि भाजपा वहां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं जम्मू-कश्मीर में आने वाले समय में और भी बेहतरीन कार्य दिखाएंगी।