रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित प्राचीन मां महामाया मंदिर, पुरानी बस्ती, जो बिलासपुर के रतनपुर में स्थित शक्तिपीठ का स्वरूप माना जाता है, में पंचमी के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नवा सवेरा जन कल्याण समिति, रायपुर इकाई द्वारा किया गया, जिसमें फल, शिरनी और नींबू का वितरण किया गया।
इस आयोजन में श्री चेतन साहू, सुरजीत साहू, श्रीमती सुरजीत साहू, गिरीश साटोने, श्रीमती साटोने, शिव कुमार साहू, नेहा साहू, आनंद साहू, भग्गू भाई, राजा निलमर्कर, अमित गुप्ता, विक्की बाग्ग, बंटी भाई सहित समिति के कई सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। मां महामाया के आशीर्वाद से हर साल इस तरह के फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें समाज और विश्व कल्याण की मंगलकामना की जाती है।
बच्चों का उत्साह
इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था, जो अपने नन्हें हाथों से श्रद्धालुओं को फल, शिरनी और नींबू बांट रहे थे। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने समाज में सद्भावना और कल्याण की प्रार्थना की।
आगामी कार्यक्रम
समिति ने जानकारी दी कि मां महामाया के आशीर्वाद से वे 14 नवंबर 2024 को एक सम्मान समारोह और दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष सामूहिक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं, जो अपनी एक अलग पहचान बनाएगा।
समिति के इन कार्यों को समाज में अत्यधिक सराहना मिल रही है, और हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से मां महामाया की कृपा से जनकल्याण और सद्भावना का संदेश फैलाया जा रहा है।