Breaking News

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से पीआरएसआई राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक की सौजन्य भेंट, राज्य में पहली बार होगा राष्ट्रीय पब्लिक रिलेशन्स कांफ्रेंस

 

रायपुर, : छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई), नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर पीआरएसआई के सेक्रेटरी जनरल डॉ. पी.एल.के. मूर्ति और रायपुर चैप्टर के चेयरमैन डॉ. शाहिद अली भी उपस्थित रहे।

मुलाकात के दौरान, डॉ. अजीत पाठक ने पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी के प्रमुख कार्यों और उसकी राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने जानकारी दी कि पीआरएसआई विभिन्न राष्ट्रीय हितों से जुड़े कार्यक्रमों को सफल बनाने में सतत् योगदान दे रही है।

डॉ. पाठक ने प्रसन्नता व्यक्त की कि छत्तीसगढ़ में पहली बार पब्लिक रिलेशन्स कांफ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है, जो राज्य के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा। यह आयोजन विशेष रूप से इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस के दौरान पूरे देश से आए जनसंपर्क विशेषज्ञों के समक्ष छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा और आगामी स्वर्णिम योजनाओं को प्रस्तुत किया जाएगा।

डॉ. पाठक ने पीआरएसआई के 65 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा पर प्रकाश डालते हुए, संस्था द्वारा प्रकाशित प्रमुख प्रकाशनों और आगामी 20-22 दिसंबर 2024 को रायपुर में होने वाले कांफ्रेंस का ब्रोशर राज्यपाल महोदय को भेंट किया। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने इस महत्वपूर्ण कांफ्रेंस के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं और इसे छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठा के लिए एक नई शुरुआत बताया।

उल्लेखनीय है कि डॉ. पाठक छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं और कांफ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

 

 

About Saurabh Shirivastava

Check Also

बड़ी खबर : राजधानी एयरपोर्ट पर कार्गो में नवजात का शव मिलने से हड़कंप, जांच जारी

  लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *