रिलायंस जियो का नया आविष्कार : स्मार्ट टीवी को बनाएगा कंप्यूटर, क्लाउड पीसी से आसान होगा काम

नई दिल्ली: इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में रिलायंस जियो ने एक ऐसी नई तकनीक का प्रदर्शन किया है, जो घर के स्मार्ट टीवी को आसानी से कंप्यूटर में बदल देगी। इस तकनीक को जियो क्लाउड पीसी नाम दिया गया है, जो कुछ सौ रुपये की मामूली लागत में टीवी को कंप्यूटर में बदलने की सुविधा देगी। इसके लिए केवल एक इंटरनेट कनेक्शन, स्मार्ट टीवी, कीबोर्ड, माउस और जियो क्लाउड पीसी ऐप की जरूरत होगी। साधारण टीवी भी जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर के साथ आने वाले सेट-टॉप बॉक्स के माध्यम से कंप्यूटर के रूप में काम कर सकेंगे।

जियो क्लाउड पीसी: टीवी को कंप्यूटर में बदलने की आसान तकनीक

जियो क्लाउड पीसी एक क्रांतिकारी तकनीक है, जो किसी भी टीवी को इंटरनेट के माध्यम से क्लाउड कंप्यूटिंग से जोड़ती है। इसका उपयोग बेहद सरल है—उपभोक्ता को सिर्फ ऐप में लॉग इन करना होगा, और क्लाउड में स्टोर किया गया सारा डेटा टीवी पर दिखने लगेगा। यह तकनीक ईमेल, इंटरनेट सर्फिंग, स्कूल प्रोजेक्ट्स, ऑफिस प्रेसेंटेशन और अन्य कंप्यूटर संबंधी कामों को टीवी पर ही संभव बनाती है। सरल शब्दों में कहें तो यह तकनीक टीवी को सर्वर, स्टोरेज, डेटाबेस, नेटवर्किंग, सॉफ़्टवेयर, और एनालिटिक्स जैसी सेवाओं से जोड़ती है।

भारतीय मध्यम वर्ग के लिए वरदान

भारतीय मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए कंप्यूटर तक पहुंच हमेशा चुनौतीपूर्ण रही है, ऐसे में जियो क्लाउड पीसी एक वरदान साबित हो सकती है। क्लाउड कंप्यूटिंग की यह सुविधा जरूरत के अनुसार बढ़ाई या घटाई जा सकती है, जो इसे न केवल किफायती बल्कि सुरक्षित भी बनाती है। इसके अलावा, क्लाउड पर डेटा की रिकवरी सामान्य कंप्यूटर की तुलना में कहीं अधिक आसान होती है। यह तकनीक न केवल टीवी बल्कि मोबाइल पर भी काम करेगी।

लॉन्च की प्रतीक्षा

हालांकि जियो ने अभी इस ऐप की लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे आने वाले कुछ महीनों में बाजार में उतारा जा सकता है।

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *