Related Articles
रायपुर: तेलीबांधा स्थित कोल कारोबारी के दफ्तर के बाहर हुए शूटआउट के आरोप में गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने झारखंड से रायपुर लाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान अमन साहू ने शूटआउट करवाने से साफ इंकार कर दिया और पुलिस के साथ सहयोग करने से मना कर दिया। हालांकि, उसने पूछताछ के दौरान देश का सबसे बड़ा गैंगस्टर बनने का लक्ष्य बताया, जिससे पुलिस भी चौंक गई। अमन साहू ने छत्तीसगढ़ में स्थानीय स्तर पर कई लोगों से संपर्क होने की बात भी स्वीकार की, लेकिन नामों का खुलासा नहीं किया।
शूटआउट और जांच की प्रगति
आपको बता दें कि अमन साहू पर रायपुर के कोल कारोबारी के दफ्तर के बाहर गोलीबारी करवाने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने 368 पेज का चालान पेश किया है। अब तक इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें अमन साहू के सहयोगी सागर, पम्मी, शाहीद, चमन सिंह समेत अन्य शामिल हैं। पुलिस को शक है कि इस मामले में 3 से 4 और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।
पुलिस को सहयोग न करने का रवैया
पूछताछ के दौरान अमन साहू पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं दे रहा है और अपने ऊपर लगे आरोपों से लगातार इंकार कर रहा है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है।