उत्तर विधानसभा के रमन मंदिर वार्ड में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण

 

राजधानी के उत्तर विधानसभा के रमन मंदिर वार्ड में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और पात्र परिवारों को नए गैस कनेक्शन का वितरण किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उन माताओं और बहनों को धुएं और प्रदूषण से राहत देने पर जोर दिया गया, जो इस योजना का लाभ प्राप्त कर रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की महिलाओं को स्वस्थ और सुरक्षित जीवन प्रदान करना है।

इस अवसर पर जोन क्र. 3 के अध्यक्ष पार्षद डॉ. प्रमोद साहू, पार्षद सूर्यकांत राठौर, वरिष्ठ नेता मोहन एंटी, शंभू गुप्ता और ब्रजेश राउत सहित भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। सभी ने इस योजना की सराहना की और इसे महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

 

Check Also

महिलाओं में भय का माहौल, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल: पूनम पांडेय

रायपुर।महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम पांडेय ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *