रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी का दांव, कांग्रेस के उम्मीदवार पर सस्पेंस बरकरार आज शाम हो सकता फाइनल , इन दो नामो में से किसी एक में लग सकती है मुहर

रायपुर: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए सियासी गर्मी बढ़ गई है। बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा करते हुए पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतारा है। सुनील सोनी का नाम सामने आने के बाद अब कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कांग्रेस इस बार अपने उम्मीदवार के रूप में किसे उतारेगी, इसे लेकर रायपुर की सियासी गलियों में अटकलों का दौर जारी है।

बीजेपी ने चुना सुनील सोनी, कांग्रेस में उम्मीदवार चयन पर मंथन

बीजेपी की तरफ से सुनील सोनी को टिकट मिलने के बाद, अब सबकी निगाहें कांग्रेस पर टिकी हैं। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर पिछले कुछ चुनावों से कांग्रेस को संघर्ष का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पार्टी इस बार कोई गलती नहीं करना चाहती और जीत के लिए एकजुट होकर काम करने की रणनीति बना रही है।

कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार: युवा चेहरों पर नजर

कांग्रेस की तरफ से उपचुनाव के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं, पार्टी सूत्रों के अनुसार दो प्रमुख दावेदा पूर्व मेयर प्रमोद दुबे और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का नाम आलाकमान के पास भेज दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इस बार किसी युवा चेहरे पर दांव लगा सकती है, जिससे नए जोश और ऊर्जा के साथ उपचुनाव में उतरा जा सके। अब देखना यह है कि काँग्रेस प्रमोद दुबे और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा में किसको फाइनल करेगी।

पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उम्मीदवार का चयन किया जाएगा, लेकिन यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जो भी नाम सामने आए, उस पर पार्टी के सभी गुटों की सहमति हो। कांग्रेस के भीतर कई धड़े हैं, और पार्टी चाहती है कि इस बार एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा जाए।

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज़: किन्नर हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने 48 घंटे में किन्नर हत्याकांड का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार बलौदाबाजार-भाटापारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *