रायपुर-दक्षिण विधानसभा उपचुनाव: आरोप-प्रत्यारोप के बीच सियासी गर्मी बढ़ी, सुनील सोनी का समर्थन करते हुए बृजमोहन अग्रवाल का बयान

 

रायपुर-दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को टिकट दिया है। चुनाव की तारीख नजदीक आते ही दोनों दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।

आज रायपुर दक्षिण विधानसभा के पूर्व विधायक और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी का समर्थन किया और कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया। अग्रवाल ने कहा कि सुनील सोनी ने रायपुर के विकास में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कांग्रेस के निष्क्रियता के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि सोनी ने 100 प्रतिशत सांसद निधि का उपयोग किया है।

सुनील सोनी को विकास पुरुष बताया

प्रेसवार्ता में बृजमोहन अग्रवाल ने सुनील सोनी को रायपुर का “विकास पुरुष” कहा और उनके कार्यकाल में शहर के स्वरूप में बदलाव का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सुनील सोनी के प्रयासों से रायपुर में सिटी बस सेवा की शुरुआत हुई, 1000 करोड़ रुपए का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट साकार हुआ, और अमृत मिशन योजना के तहत बड़े पैमाने पर काम हुआ। उन्होंने कहा कि सोनी की उपलब्धियों के आधार पर रायपुर दक्षिण की जनता उन्हें भली-भांति जानती है और उनके नेतृत्व में क्षेत्र का और भी अधिक विकास संभव है।

कांग्रेस ने लगाए निष्क्रियता के आरोप

कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज ने सुनील सोनी पर निष्क्रियता के आरोप लगाए थे। बैज ने कहा था कि बीजेपी उम्मीदवार सोनी ने अपने महापौर और सांसद के कार्यकाल में रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए कुछ खास नहीं किया है और जनता उनके निष्क्रियता के कारण कांग्रेस का साथ देगी। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि शर्मा एक युवा और मजबूत चेहरा हैं, जिनकी क्षेत्र के युवाओं के बीच मजबूत पकड़ है और उनका अनुभव पार्टी को लाभ पहुंचाएगा।

बीजेपी ने वादों को पूरा करने का दिया आश्वासन

वहीं, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल और बीएड डीएड अभ्यर्थियों की बातचीत के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वादे जनता से किए जाते हैं और उन्हें पूरा करने में समय लगता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बीजेपी ने जो वादे किए हैं, वे सभी पूरे किए जाएंगे।

रायपुर-दक्षिण विधानसभा में इस चुनावी संघर्ष के दौरान दोनों दलों ने अपनी-अपनी रणनीतियों को धार देनी शुरू कर दी है, और जनता किसे चुनती है, यह 13 नवंबर के मतदान के बाद ही स्पष्ट होगा।

 

Check Also

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: मतदान के दौरान कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद, वीडियो हुआ वायरल

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *