रायपुर में तेज आवाज और फर्राटेदार बुलेट चालकों पर पुलिस की सख्ती, 80 वाहनों पर कार्यवाही

रायपुर। यातायात पुलिस ने शहर में तेज आवाज और फर्राटे के साथ बुलेट चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 80 बुलेट चालकों पर कार्यवाही की गई। रात में शहर में तेज ध्वनि और खतरनाक गति से बुलेट चलाने वालों पर रोक लगाने के लिए श्री राम मंदिर टर्निंग, तेलीबांधा थाना तिराहा, अवंती विहार अंडर ब्रिज, तेलीबांधा चौक, आनंद नगर चौक, भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक, शास्त्री चौक और जय स्तंभ चौक में विशेष चेकिंग पॉइंट लगाए गए।

इस अभियान के दौरान मुख्य रूप से उन बुलेट चालकों पर नजर रखी गई जिन्होंने साइलेंसर में बदलाव कर अपने वाहनों को तेज आवाज में बदल दिया है। पकड़े गए 80 बुलेट चालकों पर मोटर यान अधिनियम की धारा 182 (ए) 4 के तहत कार्यवाही करते हुए 5000-5000 रुपये का चालान काटा गया।

यातायात पुलिस का कहना है कि स्पीड बाइकर्स, स्टंट करने वाले और साइलेंसर परिवर्तन कर फर्राटेदार वाहन चलाने वालों पर यह सख्त कार्यवाही जारी रहेगी, ताकि शहर की सड़कों पर सुरक्षित और शांतिपूर्ण यातायात व्यवस्था बनी रहे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *