राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं। इस पावन अवसर पर राज्यपाल श्री रमेन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर उत्तर के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर राष्ट्रपति का भावपूर्ण स्वागत किया।
मंदिर प्रांगण में राष्ट्रपति का भव्य स्वागत
विधायक श्री पुरंदर मिश्रा के परिवार और मंदिर समिति के सदस्यों ने मंदिर प्रांगण में राष्ट्रपति का स्वागत किया। श्रीमती मुर्मु ने भगवान जगन्नाथ के गर्भगृह में पहुंचकर आरती उतारी और मिष्ठान्न तथा फल भेंट किए। उन्होंने भगवान से छत्तीसगढ़ और समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
राष्ट्रपति ने मंदिर का भ्रमण किया, विधायक मिश्रा ने बताया मंदिर का इतिहास
मंदिर भ्रमण के दौरान राष्ट्रपति ने देवी-देवताओं के दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर समिति के चेयरमैन और विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने उन्हें मंदिर के ऐतिहासिक महत्व और धार्मिक महत्ता की जानकारी दी। इस दौरान राज्यपाल श्री रमेन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, और अन्य प्रमुख अतिथि उपस्थित थे।
राष्ट्रपति को सम्मानित करने का अवसर
विधायक श्री पुरंदर मिश्रा के परिवार, जिनमें उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरस्वती मिश्रा, सुपुत्र श्री पियुष मिश्रा और श्री सौरभ मिश्रा, बहू, बेटी प्रीति अजय देवता, और भांजा गुणनिधि मिश्रा शामिल थे, ने राष्ट्रपति को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया।
गणमान्य अतिथियों से भेंट
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु से विभिन्न प्रमुख अतिथियों ने भी मुलाकात की, जिनमें विधायक धरमलाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। सभी का परिचय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने कराया।
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी
इस कार्यक्रम में रायपुर संभाग के आयुक्त श्री महादेव कांवरे, कलेक्टर श्री गौरव सिंह, कमिश्नर श्री अविनाश मिश्रा, सहायक कलेक्टर अनुपमा आनंद, संयुक्त कलेक्टर सुश्री निधि साहू, रायपुर डीआईजी मिलना कुर्रे, एसएसपी श्री संतोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी श्री मिर्जा बेग और खम्हारडीह थाना के टीआई श्री नरेन्द्र मिश्रा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति का दूसरा प्रवास
यह राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का जगन्नाथ मंदिर में दूसरा प्रवास था; इससे पूर्व पिछले वर्ष भी उन्होंने मंदिर के दर्शन किए थे।
विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।