छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज में दिवाली मिलन समारोह संपन्न, पूर्व अध्यक्षों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज (CFI) द्वारा दिवाली मिलन समारोह का आयोजन होटल बेबीलोन इन में किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में वर्ष 2024 की नई टीम के अध्यक्ष श्री शंकर बजाज ने जानकारी दी कि फेडरेशन के 56 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सन 2000 से पहले के सभी पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया गया। इनमें श्री परेश माणिक, श्री के.सी. शर्मा, श्री कमल सारडा, श्री घनश्याम दास तापड़िया, श्री विजय मुथा, श्री हंसराज कोठारी, श्री गंगादास तापड़िया, श्री संपत काबरा, श्री अनिल पटेरिया और श्री यू.एन. अग्रवाल शामिल रहे।

विशिष्ट अतिथियों का स्वागत और सम्मान
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री अमर परवानी, श्री राजेंद्र जग्गी, श्री विक्रम सिंह देव और उनकी पूरी टीम का भी सम्मान किया गया। इसके अलावा कैट के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री वासु मखीजा, श्री सुरेंद्र सिंह और उनकी टीम का भी विशेष स्वागत किया गया।

स्पॉन्सर्स का योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में विभिन्न स्पॉन्सर्स का भी अहम योगदान रहा। एडोर इंडस्ट्रीज से श्री वर्मा और उनकी टीम, गणेश ग्लोबल गुलाल प्राइवेट लिमिटेड से श्री उमंग गोयल और उनकी टीम, प्रेम पैकेजिंग से श्री रोहित पंजवानी और उनकी टीम, और ख्याति पेट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड से श्री वैभव बजाज और उनकी टीम का भी सम्मान किया गया।

नई टीम की भूमिका
इस अवसर पर 2024 की नई कार्यकारिणी टीम के सदस्य जैसे श्री लव बंसल, श्री सौरभ बरमट, श्री सिद्धार्थ चितलांगिया, श्री रमेश पंजवानी, श्री रमेश पटेल, श्री राजू कापसे, श्री संजय चावड़ा, श्री दिलीप भाई पटेल, श्री निलेश मूंदड़ा, श्री नवीन भाई पटेल, श्री विनीत माहेश्वरी, श्री हरीश मलंग, श्री दिनेश माहेश्वरी और श्री दीपक गुप्ता ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के समापन पर श्री शंकर बजाज ने सभी अतिथियों, सदस्यों और स्पॉन्सर्स का आभार व्यक्त किया और भविष्य में फेडरेशन के सतत विकास के लिए मिलजुल कर काम करने की बात कही।

 

Check Also

आज से प्रदेश में अगले 16 दिसंबर तक शादियों के सीजन में लगभग 3,000 करोड़ का अतिरिक्त व्यापार संभावित – अमर पारवानी

  देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *