भिलाई। लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश अमित जोश को भिलाई पुलिस ने शुक्रवार की शाम एनकाउंटर में मार गिराया। यह मुठभेड़ भिलाई के सेक्टर-10 स्थित जयंती स्टेडियम के पास हुई, जहां पुलिस और बदमाश के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई।
शाम 5 बजे हुई मुठभेड़
मिली जानकारी के अनुसार, घटना शाम करीब 5 बजे की है। पुलिस को अमित जोश के जयंती स्टेडियम इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो अमित ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं।
दोनों ओर से चली गोलियां
मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। अंततः पुलिस की गोली अमित जोश को लगी, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया। पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
लंबे समय से था फरार
अमित जोश कई आपराधिक मामलों में वांछित था और पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी तलाश लंबे समय से थी। उसकी गिरफ्तारी या निष्क्रियता से भिलाई क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं। एनकाउंटर के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ से क्षेत्र में सक्रिय अन्य अपराधियों को भी कड़ा संदेश जाएगा।