रायपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए महादेव 364 पैनल से ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले फरार मुख्य आरोपी मोहित सोमानी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विगत छह महीनों से फरार चल रहा था।
कोलकाता में रेड, रायपुर में गिरफ्तारी
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने 24 परगना, कोलकाता के न्यू टाउन गोलाबाड़ी क्षेत्र में एक फ्लैट पर रेड कर 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई में पुलिस ने सट्टा संचालन में उपयोग किए गए 5 लैपटॉप, 36 मोबाइल फोन, 24 बैंक पासबुक, और 24 एटीएम कार्ड सहित करीब 12 लाख रुपये का सामान जब्त किया था।
मुख्य आरोपी मोहित सोमानी घटना के बाद से फरार था। रायपुर पुलिस की लगातार कोशिशों के बाद सोमानी की रायपुर में उपस्थिति की सूचना मिली। इसके आधार पर पुलिस टीम ने उसे रायपुर के समता कॉलोनी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने ऑनलाइन सट्टा पैनल संचालन करने की बात स्वीकार की।
आरोपी से बरामदगी
गिरफ्तार आरोपी मोहित सोमानी के कब्जे से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है, जिसका उपयोग वह सट्टा संचालन के लिए करता था।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम: मोहित सोमानी
पिता का नाम: मुरली सोमानी
उम्र: 37 वर्ष
पता: सी/4, सचदेव नर्सिंग होम्स के पास, समता कॉलोनी, थाना आजाद चौक, रायपुर
वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देश
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने सट्टा कारोबार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी के तहत पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की।
रायपुर पुलिस का यह अभियान सट्टा कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम है।