Crime news : टाटीबंध में लोन वसूली करने पहुंचे बैंक कर्मियों से मारपीट, चार आरोपियों पर मामला दर्ज

 

रायपुर के टाटीबंध इलाके में शनिवार दोपहर यूको बैंक के जोनल कार्यालय के अफसर और कर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बैंक कर्मी एक कर्जदार से लोन की किस्त वसूलने पहुंचे थे, जहां मामूली विवाद के बाद उन्हें धमकाया और पीटा गया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

लोन वसूली के दौरान हुआ विवाद
घटना के अनुसार, यूको बैंक की टीम लोन वसूली के लिए टाटीबंध स्थित कर्जदार मूर्ति सिंह के घर पहुंची। वहां उनके बेटे प्रभजोत सिंह और उसके साथियों ने बैंक कर्मियों के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर बैंक की टीम वहां से निकलकर टाटीबंध चौक स्थित शालीमार बार के सामने आकर रुक गई।

आरोपियों ने पीछा कर की मारपीट
बैंक कर्मियों का आरोप है कि प्रभजोत सिंह और उसके साथियों ने उनका पीछा किया और शालीमार बार के सामने पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी। रिपोर्टकर्ता वशिष्ठ सिंह के मुताबिक, आरोपियों ने पहले हाथ-पैर से उन्हें पीटा और फिर उनके साथी संजय शुक्ला को धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान उनका मोबाइल और हेडफोन भी तोड़ दिया गया।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के दौरान मारपीट की पूरी घटना रिकॉर्ड में मिली। फुटेज में स्पष्ट तौर पर आरोपियों द्वारा बैंक कर्मियों पर हमला करते हुए देखा गया।

चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में प्रभजोत सिंह, शाबी चीमा, पवन सिंह और एक अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 296, 3(5), 324(4), 324(5), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

बैंक कर्मियों ने मांगी सुरक्षा
बैंक कर्मियों ने घटना के बाद पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं वसूली प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करती हैं और कर्मियों की जान को खतरा भी हो सकता है।

पुलिस का कहना है कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *