रायपुर दक्षिण उपचुनाव: अंतिम दिन BJP का बड़ा रोड शो

 

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पार्टी उम्मीदवार सुनील सोनी के पक्ष में राजधानी में भव्य रोड शो किया। यह रोड शो जय स्तंभ चौक स्थित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण से शुरू होकर कटोरा तालाब स्थित नेताजी चौक पर समाप्त हुआ।

23 नवंबर को आएंगे नतीजे
उपचुनाव के मतदान 13 नवंबर को होंगे और इसके परिणाम 23 नवंबर, 2024 को घोषित किए जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही रायपुर दक्षिण में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।

निर्वाचन प्रक्रिया की सख्त निगरानी
चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने कड़े कदम उठाए हैं। पूरे जिले में 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही 9 उड़नदस्ता दल (एफएसटी), 12 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी), और 2 वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) का गठन किया गया है।

महत्वपूर्ण स्थैतिक नाके स्थापित
निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिए चार स्थैतिक नाके भी स्थापित किए गए हैं:

देवपुरी (टिकरापारा थाना)

भाठागांव (पुरानी बस्ती थाना)

अग्रसेन चौक (आजाद चौक थाना)

सुभाष स्टेडियम (कोतवाली थाना)

इन नाकों पर निर्वाचन आयोग के अधिकारी सतत निगरानी रख रहे हैं ताकि आचार संहिता का पूर्ण पालन सुनिश्चित हो सके।

चुनाव के प्रति उत्साह चरम पर
जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, रायपुर दक्षिण विधानसभा में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है। भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, और अब जनता के फैसले का इंतजार है।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *