रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के तहत मतदाता जागरूकता बढ़ाने और मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग की पहल पर शहर के कई प्रतिष्ठित होटल और रेस्टॉरेंट्स ने विशेष डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। मतदान करने वाले मतदाता उंगली पर लगी स्याही दिखाकर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।
शहर के प्रतिष्ठित होटल-रेस्टॉरेंट्स में मिलेगी छूट
मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सुखसागर, मंजू-ममता, मेय-फेयर, बेबीलॉन और फेयर-वे जैसे प्रतिष्ठित होटल और रेस्टॉरेंट्स ने अपनी सेवाओं पर छूट देने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत रूम बुकिंग, मेन्यू और बुफे पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
डिस्काउंट की विस्तृत जानकारी
सुखसागर और मंजू-ममता रेस्टॉरेंट
एमजी रोड स्थित इन रेस्टॉरेंट्स में 13 से 15 नवंबर तक बिल पर 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
होटल मेय-फेयर (नवा रायपुर)
13 से 19 नवंबर तक मेन्यू पर 30 प्रतिशत छूट और तीन बुफे लेने पर एक बुफे फ्री मिलेगा।
होटल फेयर-वे (नवा रायपुर)
मेन्यू पर 30 प्रतिशत और रूम बुकिंग पर 25 प्रतिशत की छूट 13 से 19 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी।
बेबीलॉन होटल (वीआईपी रोड)
रूम बुकिंग पर 30 प्रतिशत, मॉकटेल पर 25 प्रतिशत, मेन्यू पर 20 प्रतिशत और बुफे पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही, तीन बुफे लेने पर एक बुफे मुफ्त मिलेगा।
जागरूकता अभियान को मिलेगा बढ़ावा
चुनाव आयोग के इस प्रयास का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक और प्रेरित करना है। यह अभियान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक अनूठी पहल है।