रायपुर: रायपुर में शराब दुकान के पास चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार रात पंडरी थाना क्षेत्र में ऐसी ही एक घटना हुई, जिसमें बदमाशों ने एक व्यक्ति को घेरकर पैसे लूटने की कोशिश की और विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया।
यह वारदात रात 9:30 बजे की है, जब योगेश धनगर अपने दोस्त रामधन यादव के साथ मोवा स्थित देशी शराब भट्टी में शराब खरीदने गया था। भारी भीड़भाड़ के बीच 3-4 बदमाश स्कूटी पर आए और योगेश से 500 रुपए लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे योगेश के हाथ में चोटें आईं।
घायल अवस्था में योगेश जब पंडरी पुलिस थाने पहुंचा, तो उसने वहां पहले से ही दो अन्य जख्मी व्यक्तियों को पाया। इन लोगों पर उन्हें बदमाशों ने चाकू से हमला कर लूटपाट की थी
पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है
गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्ते पहले विधानसभा क्षेत्र की शराब दुकान में भी चाकू बाजी की वारदात हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत और एक अन्य की हत्या बदले में हुई थी दोनों घटनाओं की शुरुआत शराब दुकान से हुई थी और पुलिस ने इस मामले में दर्जन पर आरोपियों को गिरफ्तार किया था
शराब दुकानों के आसपास भारती इन घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं