रायपुर: रायपुर नगर निगम के जोन 4 ने छोटापारा क्षेत्र में नक्शा स्वीकृति के विपरीत हो रहे अतिरिक्त निर्माण पर कड़ी कार्रवाई की है। निगम आयुक्त श्री अभिनाश मिश्रा के आदेश और जोन 4 के जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के निर्देश पर नगर निवेश विभाग की टीम ने मस्जिद के समीप चल रहे अवैध निर्माण कार्य पर कार्रवाई की।
कार्यवाही के दौरान प्रथम एवं द्वितीय तल पर हो रहे निर्माण कार्य को तुरंत रुकवा दिया गया। इसके साथ ही, भूतल पर एक नवनिर्मित दुकान को सील कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान एक अन्य दुकान चालू हालत में पाई गई, जिसे लेकर निर्माणकर्ता को भविष्य में नियमानुसार कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
निगम ने स्पष्ट किया है कि नक्शा स्वीकृति के विपरीत कोई भी निर्माण कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जाएंगे।