रायपुर | महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने भारतीय संविधान के शिल्पकार, अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 6 दिसंबर पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है | श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर जी देश के संविधान के निर्माण में अपनी हम योगदान के साथ-साथ शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य किए हैं जिसे पूरा देश सदैव याद रखेगा | उन्होंने बतौर एक वकील सामाजिक भेदभाव और छुआ-छूत के विरुद्ध अभियान चलाया और सबके लिए समान अधिकार स्वतंत्रता और व्यवहार की वकालत की | बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का अतुलनीय योगदान हम और पूरा देश सदैव याद रखेगा |