रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत आज स्मार्ट सिटी द्वारा कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमें पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड अन्तर्गत साइंस कॉलेज मैदान में बन रहे यूथ हब, स्वामी आत्मानंद वार्ड अन्तर्गत सेंट्रल लाइब्रेरी के पीछे हो रहे विकास कार्य, शहीद चुड़ामणी नायक वार्ड के अन्तर्गत कारी तालाब, बजरंग नगर आमापारा का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् माधवराव सप्रे वार्ड रायपुरा में राम मूर्ति, जोरा तालाब, गदही तालाब एवं संत रविदास वार्ड अन्तर्गत डूमर तालाब व गार्डन में हो रहे कार्यों का जायजा लिया, साथ ही वीर सावरकर नगर वार्ड अन्तर्गत आने वाले हीरापुर में वालिया गार्डन, एम.डी. शिव मंदिर गार्डन एवं जरवाय तालाब में हो कार्यों का निरीक्षण किया। विधायक विकास उपाध्याय द्वारा उक्त कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदारों को जल्द से जल्द समय सीमा के अन्दर कार्य पूर्ण करने के आदेश दिये एवं कार्यों में उच्च गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश भी दिये।
विधायक विकास उपाध्याय के साथ आज निरीक्षण में निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी सहित स्मार्ट सिटी रायपुर के आला अधिकारी एवं उक्त कार्य कर रहे ठेकेदार एवं विधायक प्रतिनिधि व काफी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित रहे।