छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, प्राइवेट स्कूल और बीएड/डीएड कॉलेज 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे।
इसके अलावा, 29 दिसंबर को रविवार होने के कारण प्रदेश में लगातार सात दिनों की सरकारी छुट्टी रहेगी।
दूसरी ओर, अन्य राज्यों में भी सर्दी के कारण स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है, जबकि कुछ राज्यों में शीतकालीन अवकाश का इंतजार किया जा रहा है।