Breaking News
बड़ी खबर :  सीएम की सुरक्षा में चूक, रास्ते में रुका काफिला पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल

बड़ी खबर :  सीएम की सुरक्षा में चूक, रास्ते में रुका काफिला पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कवर्धा के कुसुमघटा गांव में एक शादी समारोह में वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे। शादी समारोह से लौटते समय सीएम के काफिले की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली।

मुख्यमंत्री का काफिला कुसुमघटा गांव में करीब 10 मिनट तक रुका रहा। पुलिस प्रशासन द्वारा मार्ग पूरी तरह से क्लियर किए बिना काफिले को ले जाया जा रहा था। इस दौरान बीच रास्ते में एक कार खड़ी मिली, जिसका ड्राइवर मौके से फरार था।

इस सुरक्षा चूक के दौरान सीएम विष्णु देव साय के साथ कार में डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद थे। काफिला रुका रहने के कारण उन्हें रूट क्लियर होने का इंतजार करना पड़ा।

स्थिति को संभालते हुए सुरक्षा जवानों ने रूट में बदलाव किया और मुख्यमंत्री को शादी समारोह स्थल तक पहुंचाया, जहां उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

इस घटना ने पुलिस प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीएम के काफिले के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न होने की वजह से यह स्थिति पैदा हुई।मुख्यमंत्री जैसे वीआईपी की सुरक्षा में इस प्रकार की लापरवाही गंभीर मुद्दा है। प्रशासन को भविष्य में ऐसी चूक से बचने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।

About Saurabh Shirivastava

Check Also

रायपुर : राज्य शासन ने चार आईपीएस अफसरों का देर रात हुआ ट्रांसफर, लाल उम्मेद सिंह बने रायपुर एसपी

रायपुर : राज्य शासन ने चार आईपीएस अफसरों का देर रात हुआ ट्रांसफर, लाल उम्मेद सिंह बने रायपुर एसपी

रायपुर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *