Breaking News

Crime news : हत्या व जानलेवा हमला करने वाला आरोपी डोगेन्द्र पटेल उर्फ डब्बू गिरफ्तार

खरोरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर पकड़ा गया आरोपी को

रायपुर पुलिस – प्रार्थी शंकर वर्मा ने थाना खरोरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कोरासी वार्ड नंबर 20 खरोरा जिला रायपुर में रहता है। दिनांक 06.12.2024 को 16.00 बजे से 17.00 बजे के मध्य ग्राम कोरासी निवासी डोगेन्द्र उर्फ डब्बू पंचायत भवन के पास मनोज कुमार बंजारे को अश्लील गाली गलौच देते हुये जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखें लोहे के घन से उसके पैर में मारकर चोट पहुंचाया तथा मोटर सायकल को तोड़फोड़ किया। उसके बाद गांव के लोगों को भी अश्लील गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुए सोसायटी चौक से बगधरा तालाब के बीच गांव का जो भी व्यक्ति मिला उसे लोहे के घन से मारकर चोट पहुंचाया जिसमें गांव के मिलेन पटेल, रामूलाल वर्मा, चोवाराम साहू, बिरेन्द्र पटेल, श्रीमती सरस्तवी ध्रुव, नीलकंठ साहू, श्रीमती किरती साहू एवं प्रार्थी के पिताजी फागूराम वर्मा को चोट लगी। सभी आहतों को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, श्रीमती किरती साहू के सिर में गहरी चोट आने व खून निकलने से ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 840/24 धारा 296, 115(2), 351(2), 103(1) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री केशरी नंदन नायक एवं निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी खरोरा को आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में थाना खरोरा पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में मृतक के परिवारजनों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी डोगेन्द्र पटेल उर्फ डब्बू को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी डोगेन्द्र पटेल उर्फ डब्बू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना मंे प्रयुक्त लोहे का घन को जप्त कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – डोगेन्द्र पटेल उर्फ डब्बू पिता कृष्ण कुमार पटले उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोरासी थाना खरोरा जिला रायपुर।

About Saurabh Shirivastava

Check Also

रायपुर : राज्य शासन ने चार आईपीएस अफसरों का देर रात हुआ ट्रांसफर, लाल उम्मेद सिंह बने रायपुर एसपी

रायपुर : राज्य शासन ने चार आईपीएस अफसरों का देर रात हुआ ट्रांसफर, लाल उम्मेद सिंह बने रायपुर एसपी

रायपुर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *