Breaking News

रायपुर : मिड लाइफ अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ थाने में शिकायत

ब्लड प्रेशर बढ़ा, डॉक्टर ने मरीज को वेंटीलेटर पर डाला, परिजनों से दुर्व्यवहार का आरोप

 

रायपुर। तेलीबांधा स्थित मिड लाइफ अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार अस्पताल प्रबंधन पर मरीज को जबरन वेंटीलेटर पर डालने और परिजनों से दुर्व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

शिकायतकर्ता और राजेंद्र नगर निवासी पूर्व एल्डरमैन विवेक बर्धन ने बताया कि उनकी चाची सास श्रीमती संध्या पाल को ब्लड प्रेशर बढ़ने पर तेलीबांधा स्थित मिड लाइफ अस्पताल ले जाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां चिकित्सकों ने मरीज की स्थिति को गंभीर बताकर तुरंत वेंटीलेटर पर डालने का प्रयास किया और परिजनों पर पैसे जमा करने का दबाव बनाया।

जब परिजनों ने इस पर आपत्ति जताई तो अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। विवेक बर्धन ने कहा कि इस मामले में तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

श्री बर्धन ने यह भी कहा कि इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से भी की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

 

About Saurabh Shirivastava

Check Also

रायपुर : राज्य शासन ने चार आईपीएस अफसरों का देर रात हुआ ट्रांसफर, लाल उम्मेद सिंह बने रायपुर एसपी

रायपुर : राज्य शासन ने चार आईपीएस अफसरों का देर रात हुआ ट्रांसफर, लाल उम्मेद सिंह बने रायपुर एसपी

रायपुर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *