रायपुर, । उत्तर प्रदेश सरकार प्रयागराज महाकुंभ-2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा ने रायपुर में महाकुंभ के प्रचार हेतु भव्य रोड शो का नेतृत्व किया। उन्होंने महाकुंभ को भारत की विविधता में एकता का उत्सव बताते हुए छत्तीसगढ़ की जनता को इस ऐतिहासिक आयोजन में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया।
दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुंभ
श्री शर्मा ने महाकुंभ-2025 को स्वच्छ, सुरक्षित, स्वस्थ और हरित आयोजन बनाने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित होगी और आधुनिक तकनीकों का उपयोग श्रद्धालुओं के अनुभव को सहज और यादगार बनाने के लिए किया जाएगा।
तकनीकी नवाचार और हेड काउंटिंग की व्यवस्था
महाकुंभ में 45 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है। ऐसे में भीड़ प्रबंधन के लिए तकनीकी साधनों का उपयोग किया जाएगा:
. एट्रिब्यूट आधारित खोज: कैमरों के माध्यम से तीर्थयात्रियों की ट्रैकिंग।
आरएफआईडी रिस्ट बैंड: यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मूवमेंट पर नजर।
मोबाइल ऐप: जीपीएस लोकेशन ट्रैकिंग से तीर्थयात्रियों की सहायता।
प्रमुख सुविधाएं और तैयारियां
शुद्ध पेयजल, इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर, और रिवर फ्रंट समेत 44 घाटों पर विशेष इंतजाम।
सीसीटीवी आधारित सुरक्षा व्यवस्था के लिए 52 व्यूइंग सेंटर स्थापित।
पुष्प वर्षा से घाटों को भव्य रूप दिया जाएगा।
महाकुंभ: भारतीय संस्कृति का अद्वितीय पर्व
राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार गोंड ने महाकुंभ को सामाजिक समरसता और भारतीय एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल स्नान पर्व नहीं, बल्कि विभेदों और विवादों को विसर्जित करने वाला एक महान पर्व है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ऐतिहासिक आयोजन
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रयागराज महाकुंभ को विश्वस्तरीय बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले इस आयोजन को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं।
सभी राज्यों को आमंत्रण
प्रदेश सरकार ने भारत के सभी राज्यों और विश्वभर के लोगों को महाकुंभ में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। श्री शर्मा ने रायपुर की जनता से इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की।