Breaking News

Raipur Crime :  गुढ़ियारी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी और खरीद-फरोख्त के गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

 

रायपुर / थाना गुढ़ियारी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी और खरीद-फरोख्त के संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी की दो एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई हैं। मुख्य आरोपी भूपेंद्र जंघेल पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।

8 दिसंबर 2024 को अरुण यादव ने थाना गुढ़ियारी में शिकायत दर्ज कराई कि 2 दिसंबर 2024 को परसूराम भवन के पास खड़ी उनकी सफेद रंग की एक्टिवा (क्रमांक CG 04 LJ 1921) चोरी हो गई। शिकायत पर अपराध क्रमांक 771/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

9 दिसंबर को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति, जो ऑरेंज रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर था, चोरी करते हुए दिखा। फुटेज के आधार पर उसकी पहचान भूपेंद्र जंघेल (निवासी प्रेम नगर) के रूप में हुई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह मोटरसाइकिल चोरी कर सालि ऑटो पार्ट्स के संचालक मो. आजाद सिद्दिकी के कहने पर एक्टिवा चोरी करता था।

भूपेंद्र ने बताया कि उसने महतारी चौक में चोरी की एक्टिवा छोड़ी थी, जिसे मो. आजाद सिद्दिकी ने 3500 रुपये में नितिन निषाद को बेचा। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर नितिन एक्टिवा का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने नितिन के निशानदेही पर एक्टिवा जब्त कर ली।

गिरफ्तार आरोपी:

1. भूपेंद्र जंघेल (22 वर्ष), निवासी प्रेम नगर, थाना गुढ़ियारी

2. मो. आजाद सिद्दिकी (48 वर्ष), निवासी सीतानगर, गोगांव

3. नितिन निषाद उर्फ राजू (30 वर्ष), निवासी अंबेडकर चौक, गुढ़ियार

1. होंडा एक्टिवा क्रमांक CG 04 LJ 1921

2. होंडा एक्टिवा क्रमांक CG 04 NF 7221

3. चोरी में इस्तेमाल पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 04 NV 1286)

आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

 

About Saurabh Shirivastava

Check Also

21 दिसम्बर 2024 को होने वाली 55वें जीएसटी काउंसिल की बैठक के लिए चेंबर ने केन्द्रीय वित्तमंत्री  निर्मला सीतारमन को जीएसटी सरलीकरण के संबंध में सुझाव भेजा

  छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *