रायपुर पुलिस ने 01 वर्ष से फरार चल रहे अपहरण के आरोपी प्रमोद कुमार निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी थाना मंदिर हसौद पुलिस की सतत् प्रयासों और मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई।
वर्ष 2023 में प्रार्थी कृष्णा यादव ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम धमनी में रहने के दौरान, 31 अगस्त 2023 की रात अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ अपहरण और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। आरोपी उन्हें कार में बैठाकर ग्राम खंडवा, जिला धमतरी के जंगल में ले गए और वहां चाकू से गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। इस पर थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 521/23 धारा 365 भादवि. के तहत मामला दर्ज किया गया।
पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी
घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों, वली खान और सत्य प्रकाश डहरिया उर्फ कुडू, को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की थी। अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी थी।
मुखबिर की सूचना से गिरफ्तारी
लगातार जांच और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने प्रमोद कुमार निषाद की लोकेशन का पता लगाया। 28 वर्षीय आरोपी को अभनपुर के वार्ड नंबर 10, सिंचाई कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम: प्रमोद कुमार निषाद
पिता का नाम: हरिप्रसाद निषाद
उम्र: 28 वर्ष
पता: वार्ड नंबर 10, सिंचाई कॉलोनी, झांकी, थाना अभनपुर, जिला रायपुर
रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई से अपहरण और हिंसा की इस गंभीर घटना में न्याय प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का रास्ता साफ हुआ है।