छत्तीसगढ़ : अंबिकापुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब और दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां तंत्र-मंत्र के झांसे में आकर एक युवक ने जिंदा चूजा निगल लिया, जिससे उसकी जान चली गई। मृतक की पहचान 36 वर्षीय आनंद कुमार यादव के रूप में हुई, जो छिंदकालो गांव का रहने वाला था।
संतान सुख की चाहत में गया तांत्रिक के पास
जानकारी के मुताबिक, मृतक आनंद पांच साल की शादी के बाद भी संतान न होने के कारण परेशान था। किसी ने उसे तांत्रिक से मिलने की सलाह दी। तांत्रिक ने आनंद को जिंदा चूजा निगलने को कहा, जिससे उसकी समस्या दूर होने का दावा किया।
तुरंत बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत
रविवार को चूजा निगलने के कुछ देर बाद ही आनंद की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत अंबिकापुर अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम में गले में फंसा चूजा मिला
अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के प्रमुख ने बताया कि पहले युवक की मौत का कारण हार्टअटैक समझा गया। पोस्टमार्टम के दौरान गले में चीरा लगाने पर श्वांस नली और खाने की नली के बीच में फंसा मरा हुआ चूजा मिला। तकनीकी जांच में स्पष्ट हुआ कि श्वांस नली में चूजा फंसने से युवक की मौत हुई।
तांत्रिक के खिलाफ जांच शुरू
पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने इस पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन ग्रामीणों और मृतक के संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है। तांत्रिक से संबंधित एंगल पर भी गंभीरता से जांच की जा रही है।
इस दर्दनाक घटना ने तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास से जुड़े खतरों को एक बार फिर उजागर कर दिया है।