भूमाफिया विक्की गोस्वामी ने सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर कर रहा अवैध प्लाटिंग, स्थानीय लोगों में रोष

0
3

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भूमाफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिले के ग्राम उरकुरा का है, जहां एक विक्की गोस्वामी नामक व्यक्ति सरकारी नाले पर अतिक्रमणकारी कर अवैध प्लॉटिंग किया जा रहा है । इस कृत्य का विरोध करने पर स्थानीय लोगों को धमकी और दबंगई का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, विक्की गोस्वामी पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ सट्टे के आपराधिक मामले भी जेल जा चुका हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विक्की गोस्वामी ने पहले भी इस नाले पर अतिक्रमण कर अवैध प्लॉटिंग करने की कोशिश की थी, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। नाले को पाटने के कारण नाला सकरा हो रहा है, जिससे बरसात के मौसम में नाला भरने की स्थिति बन सकती है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि वे इस मामले में तत्काल कार्रवाई करें और अवैध अतिक्रमण को हटाएं। अगर समय रहते प्रशासन द्वारा इस पर कार्यवाही नहीं की गई तो इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here