जेसीआई रायपुर वामांजली का”लोहड़ी उत्सव” सफलतापूर्वक संपन्न

0
28

जेसीआई रायपुर वामांजली का”लोहड़ी उत्सव” सफलतापूर्वक संपन्न

 

रायपुर / जेसीआई रायपुर वामांजली ने अपने पहले पीआर कार्यक्रम के रूप में 19 जनवरी को रायपुर के मैग्नेटो मॉल में “लोहड़ी उत्सव” का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सिख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह चावला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रायपुर जेसीआई वामांजली की पूरी टीम के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और इसे सफल बनाया।

 

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:

 

पंजाबी थीम पर आधारित सोलो और ग्रुप डांस प्रतियोगिता, जिसमें गिद्दा और भांगड़ा जैसे पारंपरिक पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किए गए।. फैशन शो का भी आयोजन किया गया जिसमें 3 साल से अधिक उम्र के बच्चों और महिलाओं ने पंजाबी वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी। विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं ने अपनी छाप छोड़ी।भवनूर कौर, प्रतिमा यादव, दिशा-राधिका, और विहांश-आरोही ने विभिन्न श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना गतका जो कि भाई तारु सिंह गतका अखाड़ा के द्वारा प्रस्तुति दी गयी । जिसमे लगभग 15 लड़के और लड़कियों ने अपने पारंपरिक युद्धकला के हुनर का अद्भुत प्रदर्शन किया।

उपस्थित प्रमुख सदस्य:
कार्यक्रम में वामांजली की अध्यक्ष आकांक्षा प्रीत, चैप्टर इंचार्ज संगीता अनल, पास्ट प्रेसिडेंट महक होतवानी, आईपीपी अर्चना द्विवेदी, सचिव प्रियंका गुप्ता और कार्यक्रम निदेशक लाली सोनी उपस्थित रहीं।

 

कार्यक्रम पूरे जेसीआई प्रोटोकॉल के टीम के साथ संपन्न हुआ। सभी उपस्थित सदस्यों और दर्शकों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। लाली सोनी ने इस कार्यक्रम के सभी सदस्यों की सराहना की जिन्होंने इस कार्यक्रम को अपने अर्थक प्रयासों से इसे विशेष बनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here