बीएमएस रायपुर की नई कार्यकारिणी का गठन, बृजेश मिश्रा जिलाध्यक्ष व परमेश्वर कन्नौजे जिलामंत्री बने

0
3

 

रायपुर।  भारतीय मज़दूर संघ के प्रदेश कार्यालय चंगोराभाठा में जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता श्री अश्वनी चेलक जी ने किया। उक्त बैठक में बीएमएस के 70 वर्ष के उपलक्ष में देश भर में किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गई साथ ही प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश पांडे की मौजूदगी में सर्वसम्मति से जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

ये भी पढ़ें –

बैठक में बीएमएस के 70 वर्ष पूरे होने पर देशभर में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नरोत्तम धृतलहरे , कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन एंटी , प्रदेश कोषाध्यक्ष ओपी पाल, जौहरी लाल शर्मा , प्रदीप देवांगन, कोमल साहू के अलावा लगभग 30 की संख्या में पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे ।

जिले की नई कार्यकारिणी इस प्रकार है :-
अध्यक्ष -श्री बृजेश मिश्रा
उपाध्यक्ष -श्री तेजप्रताप सिन्हा , श्री शिव कुमार साहू , श्री संजय शर्मा
जिला मंत्री- परमेश्वर कन्नौजे
संगठन मंत्री- श्री अश्वनी चेलक
सह मंत्री – श्री मिथुन मानिकपुरी, श्री नागेंद्र बहादुर सिंह, श्री बारुन कुमार बंजारे , श्री पुरन कठुरे
कोषाध्यक्ष -श्री पवन ओगले
प्रचार मंत्री -श्री अचिंत बरई
कार्यालय मंत्री -श्री छोटू तांडी
कार्यकारिणी – श्री गणेश्वर राव , श्री लेखराम यदुराज , श्रीमाति अंजू शर्मा , श्रीमती किरण सोनी , श्री धर्मेंद्र साहू , श्री प्रफुल्ल सोनी , श्री ओमप्रकाश बेलगाहे , श्री संदेश गनवीर , श्री उमेश कुमार नामदेव , श्री झानेश्वर प्रजापति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here