शास्त्री चौक बनेगा नो-ऑटो ज़ोन, सवारी ऑटो और ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित

0
4

 

यातायात सुधार हेतु बड़ा कदम, सवारी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को निर्देशित किया गया

रायपुर। शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए 29 दिसंबर से सवारी ऑटो और ई-रिक्शा के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। यह निर्णय शास्त्री चौक पर बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. अनुराग झा ने ऑटो चालक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यातायात नियमों के पालन और सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रमुख अधिकारीयों की निगरानी

एक दिन पहले, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत विश्वदीप, आरटीओ आशीष देवांगन और डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह ने नगर निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। शास्त्री चौक पर सवारी ऑटो और ई-रिक्शा के कारण हो रही समस्याओं को देखते हुए इन्हें प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया।

वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था

1. टाटीबंध से शास्त्री चौक: सवारी ऑटो शहीद स्मारक भवन तक आ सकते हैं और बाम्बे मार्केट कटिंग से यू-टर्न लेकर वापस जाएंगे।

2. रेलवे स्टेशन से शास्त्री चौक: ऑटो कचहरी चौक तक आ सकते हैं और खालसा स्कूल टर्निंग से वापस रेलवे स्टेशन की ओर जा सकते हैं। तेलीबांधा या कालीबाड़ी जाने के लिए ऑक्सिजोन-अंबेडकर चौक मार्ग का उपयोग करेंगे।

3. तेलीबांधा से आने वाले ऑटो: नगर घड़ी चौक तक आ सकते हैं और बंजारी चौक-राजभवन चौक-अंबेडकर चौक से वापस लौटेंगे। जय स्तंभ चौक जाने के लिए डीकेएस अस्पताल-लाल गंगा शॉपिंग मॉल मार्ग का उपयोग करेंगे।

4. पचपेड़ी नाका से शास्त्री चौक: बंजारी चौक में सवारियां उतारकर यू-टर्न लेंगे। रेलवे स्टेशन जाने के लिए बंजारी चौक-राजभवन चौक-अंबेडकर चौक-ऑक्सिजोन होकर खालसा स्कूल चौक का उपयोग करेंगे।

बैठक में उपस्थित लोग

बैठक में डीएसपी यातायात गुरजीत सिंह और सतीश ठाकुर सहित शहर ऑटो संघ से कमल पांडेय, ई-रिक्शा संघ से सुरेश तिवारी, स्कूल ऑटो संघ से जगदीश तिवारी, रेलवे स्टेशन ऑटो संघ से नारायण दास सोनी और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात के लिए इस निर्णय को नागरिकों और चालकों का समर्थन मिलने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here