रायपुर / 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक देश भर में चलने वाले भारतीय मज़दूर संघ के निधि संग्रह माह के अंतर्गत जिला बीएमएस रायपुर द्वारा प्राथमिक स्वस्थ केंद्र देवपुरी में कार्यरत अधिकारी /कर्मचारियों से संपर्क कर निधि संग्रह अभियान के विषय में बताया गया , साथ ही वहां पदस्थ कर्मचारियों से निधि संग्रह करते हुए जिला बीएमएस रायपुर के जिला मंत्री परमेश्वर कन्नौजे के नेतृत्व में जिले के निधि संग्रह अभियान की शुरुआत की गई ।उक्त अभियान में प्रमुख रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष ओपी पाल , जिला उपाध्यक्ष शिव साहू , जिला कोषाध्यक्ष पवन ओगले , प्रचार मंत्री अचिंत बारई, डॉ विनोद वर्मा , प्रफुल्ल सोनी ,लोकेश चंद्राकर ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया ।