उरकुरा में शासकीय नाले पर अवैध प्लाटिंग का खेल जारी,तहसीलदार का स्थगन आदेश बेअसर, फिर प्रशासन की कार्रवाई

0
6

रायपुर। रायपुर के सिलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम गिरौद में शासकीय नाले को पाटकर अवैध प्लाटिंग का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन के स्पष्ट आदेशों के बावजूद विक्की गोस्वामी नामक व्यक्ति द्वारा यह अवैध कार्य लगातार जारी रखा जा रहा था।

27 दिसंबर, 2024 को तहसीलदार द्वारा इस अवैध गतिविधि पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद यह कार्य 3 जनवरी, 2025 तक लगातार जारी रहा। इस मामले में सूचना मिलने पर तहसीलदार, नगर निगम कमिश्नर और चौकी प्रभारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाई गई।

तहसीलदार ने बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और अवैध प्लाटिंग पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

अवैध प्लाटिंग की सूचना मिलते ही बिरगांव नगर निगम के कमिश्नर भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अवैध निर्माण पर रोक लगाकर नगर निगम की सरकारी भूमि को तार फेंसिंग लगाकर सुरक्षित किया।

चौकी प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही वे तुरंत उरकुरा के गिरौध नाले पर पहुंचे और तत्काल कार्यवाही करते हुए अवैध प्लाटिंग को बंद कराया गया।

यह मामला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का गंभीर मामला है। बार-बार रोक लगाने के बाद भी यह अवैध कार्य जारी रहना प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। इस मामले में प्रशासन को सख्त कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here