भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के भाजपा अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की है। यह निर्णय पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाने और आगामी चुनावों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
नव-नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष:
1. रायपुर ग्रामीण: श्री श्याम नारंग
2. कांकेर: श्री महेश जैन
3. रायपुर शहर: श्री रमेश ठाकुर
4. भिलाई: श्री पुरुषोत्तम देवांगन
5. दुर्ग: श्री सुरेंद्र कौशिक
6. बीजापुर: श्री घासीराम नाग
7. गौरेला-पेंड्रा: श्री लालजी यादव
8. बालोद: श्री चेमन देशमुख
9. सूरजपुर: श्री मुरलीधर सोनी
10. मुंगेली: श्री दीनानाथ केशरवानी
11. रायगढ़: श्री अरुणधर दिवान
12. बलरामपुर: श्री ओमप्रकाश जायसवाल
13. जशपुर: श्री भरत सिंह
14. चौकी-मोहला-मानपुर: श्रीमती नम्रता सिंह
15. कोरबा: श्री मनोज शर्मा
भाजपा के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी श्री खुबचंद पारख ने यह घोषणा करते हुए बताया कि ये नियुक्तियां संगठनात्मक मजबूती के उद्देश्य से की गई हैं।
भाजपा नेतृत्व को उम्मीद है कि ये नए अध्यक्ष अपने-अपने जिलों में संगठन को सक्रिय और प्रभावशाली बनाने का कार्य करेंगे। संगठन की एकजुटता और जनता से जुड़ाव को प्राथमिकता देते हुए पार्टी को नए आयाम तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
इन नियुक्तियों से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है, जिससे भाजपा आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।