रायपुर: शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी द्वारा की गई पूछताछ और जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।
सूत्रों के अनुसार, लखमा के साथ उनके बेटे हरीश कवासी को भी हिरासत में लिया गया है। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में ईडी ने पहले भी कई दस्तावेज और सबूत जुटाए थे, जिनके आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है।
इस कार्रवाई से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। मामले में और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।