Raipur News : कांग्रेस के राहुल तिवारी ने स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड 44 से पेश की दावेदारी

0
8

Raipur News : कांग्रेस के राहुल तिवारी ने स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड 44 से पेश की दावेदारी

Raipur News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम चुनावों का बिगुल बज चुका है। स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड क्रमांक 44 से कांग्रेस के युवा और जुझारू नेता राहुल तिवारी ने पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। राहुल तिवारी को उनके सामाजिक कार्यों और कांग्रेस पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा के लिए वार्डवासियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है।

राहुल तिवारी सन 2006 से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने कई आंदोलनों और अभियानों में भाग लिया है। वे युवा कांग्रेस के धरना-प्रदर्शनों और घेराव में वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में भागीदारी। छात्र संघ चुनावों के लिए आंदोलन और छात्रों के अधिकारों के लिए संघर्ष। नई दिल्ली में युवा कांग्रेस के “हल्ला बोल” घेराव में हिस्सा लिया। छात्र अधिकारों के लिए आंदोलन करते हुए लाठी-डंडे खाए और जेल यात्रा की।

राहुल तिवारी ने सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अध्यक्ष – रॉयल क्लब, अध्यक्ष सत्ती बाजार और दुर्गोत्सव भंडारा समिति। जिला महासचिव – रायपुर युवा कांग्रेस। निर्वाचित पूर्व महासचिव – रायपुर दक्षिण विधानसभा कांग्रेस, इसके साथ ही राहुल तिवारी वार्ड में भंडारे, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य सामाजिक कल्याण के गतिविधियों में मुख्य रूप से शामिल रहते हैं।

राहुल तिवारी ने वार्डवासियों के लिए कई प्राथमिकताएं तय की हैं जिसमें सभी नागरिकों को स्वच्छ पेयजल, सड़क, बिजली और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना, वार्ड को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाना। क्षेत्र के हर नागरिक की समस्याओं का त्वरित समाधान।

राहुल तिवारी के प्रति वार्डवासियों का विश्वास उनकी वर्षों की सामाजिक और राजनीतिक सक्रियता का परिणाम है। वार्ड के युवा और वरिष्ठ नागरिक उनके विचारों और कार्यशैली से प्रभावित हैं।

राहुल तिवारी ने कहा, मेरा उद्देश्य स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड को रायपुर का सबसे विकसित और स्वच्छ वार्ड बनाना है। मैं वार्डवासियों के साथ मिलकर हर समस्या का समाधान करूंगा। राहुल तिवारी की दावेदारी ने वार्ड 44 में चुनावी मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। कांग्रेस के इस युवा नेता को क्षेत्रीय जनता से भरपूर समर्थन मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here