छत्तीसगढ़ सिख संगठन लेडीज विंग ने धूमधाम से मनाया “लोहड़ी दी रात”
रायपुर। छत्तीसगढ़ सिख संगठन लेडीज विंग द्वारा “लोहड़ी दी रात” का पर्व बड़े ही धूमधाम से पिंड बलूची, रायपुर में मनाया गया। इस आयोजन में पारिवारिक माहौल में पंजाबी पारंपरिक वेशभूषा में ढोल की थाप पर भांगड़ा और गिद्धा प्रस्तुत किया गया। सभी ने मिलकर लोहड़ी जलाई और पंजाबी गीत गाकर इस पर्व की रौनक बढ़ाई।
संस्था की प्रदेश-अध्यक्ष श्वेता अरोरा ने बताया कि लोहड़ी पंजाब का एक सांस्कृतिक पर्व है, जो फसल की तैयारी पर मनाया जाता है। इस दिन नव-विवाहित जोड़ों और नवजात शिशुओं के आगमन की खुशी में विशेष उत्सव मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम में श्वेता अरोरा, सिम्मी चावला, तरण अरोरा, रूमी सलूजा, रूबी गांधी, गगन चावला, सतनाम सलूजा, पूजा होरा, पूजा सिद्धू, आकांछा कौर और गुरजीत कौर समेत कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नीतू होरा और चिक्की बाबा ने किया।