Breaking news :  छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ, तारीखों का ऐलान आज 

0
58

Breaking news :  छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ, तारीखों का ऐलान आज 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इस बीच, राज्य निर्वाचन आयोग आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें दोनों चुनावों की तारीखों का ऐलान किए जाने की संभावना है। गौरतलब है कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 18 जनवरी को किया जा चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी के अंत तक दोनों चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

नगरीय निकाय चुनाव EVM से और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे
नगरीय निकाय चुनाव इस बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से कराए जाएंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। इस संबंध में राज्य सरकार ने राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें EVM से चुनाव कराने के लिए संशोधित प्रावधान लागू किए गए हैं।

पिछले नगरीय निकाय चुनाव वर्ष 2019 में बैलेट पेपर के माध्यम से कराए गए थे, जबकि 2014 में EVM का उपयोग किया गया था। कांग्रेस सरकार के दौरान बैलेट पेपर का प्रावधान लागू किया गया था, लेकिन अब फिर से EVM का प्रावधान वापस लाया गया है।

चुनाव आयोग की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सबकी निगाहें टिकी हैं, क्योंकि इसी दौरान दोनों चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा होने की संभावना है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here