कैमरे के सामने खुलेगा प्रश्नपत्र, व्यापम की तर्ज पर परीक्षा की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग

0
5

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) के तहत 20 जनवरी से शुरू होगी। 122 कॉलेजों के परीक्षार्थी 72 परीक्षा केंद्रों में शामिल होंगे। पहली बार नियमित व स्वाध्यायी प्रथम वर्ष के 26 हजार परीक्षार्थी पर्चा हल करेंगे।

स्नातक और स्नातकोत्तर के कुल 42 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। व्यापम की तर्ज पर परीक्षा केंद्र में कैमरे के सामने प्रश्नपत्र खुलेगा। परीक्षार्थियों की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। बिलासपुर समेत कोरबा, मुंगेली और जीपीएम जिले के परीक्षार्थी शामिल होंगे।

दो उड़नदस्ता दल होगा, जो विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगा। टास्क फोर्स ग्रुप का भी गठन किया गया है। किसी भी समस्या का मोबाइल पर त्वरित निराकरण करेंगे। इस ग्रुप में प्रमुख विषय विशेषज्ञ भी होंगे। सभी केंद्रों से सीसीटीवी का आईपी एड्रेस मंगा लिया गया है।

3 फरवरी तक चलेंगी परीक्षाएं

परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरुणधर दीवान ने बताया कि परीक्षा 20 जनवरी से प्रारंभ होगी। पीजी सेमेस्टर की परीक्षा तीन फरवरी तक चलेगी। इनकी परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगी। यूटीडी और विधि संकाय की परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होकर 19 फरवरी तक चलेगी।

यूटीडी की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे और विधि की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। यूजी और पीजी के कुल 42 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। एनईपी के तहत प्रथम वर्ष की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 26 हजार है।

दिसंबर तक फार्म जमा, तनाव में कई छात्र

परीक्षा विभाग ने स्वाध्यायी परीक्षार्थियों का फार्म दिसंबर के प्रथम पखवाड़े तक जमा लिया है। आंतरिक मूल्यांकन से लेकर प्रायोगिक विषयों को लेकर कई परीक्षार्थियों को इसकी जानकारी ही नहीं है। अब सीधे परीक्षा में शामिल होंगे, जो एनईपी का उल्लंघन भी होगा। यही कारण है कि कई छात्र तनाव में हैं।

परीक्षार्थी यह याद रखें

  • प्रवेश पत्र साथ लाना न भूलें।
  • नीले रंग के दो पेन पास रखें।
  • पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड रखें।
  • पारदर्शी बोतल में ही पानी लाएं।
  • सीट में बैठते समय देख लें कोई कागज तो नहीं है।
  • सीट में अगल-बगल ताक-झांक न करें।
  • समस्या होने पर इनविजिलेटर को बताएं।

दोपहर दो बजे से पेपर

पीजी सेमेस्टर की परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होकर तीन फरवरी तक होगी। इनकी परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। वहीं, यूटीडी और विधि की परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होकर 19 फरवरी तक चलेगी। यूटीडी की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे और विधि की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here