Breaking news : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: 11 फरवरी को मतदान, 15 फरवरी को होगी मतगणना , देखें पूरी खबर
22 जनवरी से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में संपन्न होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि 31 जनवरी नाम वापसी की अंतिम तारीख तय की गई है। मतदान 11 फरवरी को होगा और मतगणना 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी। यह चुनाव मार्च में बोर्ड परीक्षा से पहले संपन्न हो जाएंगे।
10 नगर निगम और 114 नगर पंचायतों में होगा चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार चुनाव 10 नगर पालिका निगम, 49 नगर पालिका परिषद, और 114 नगर पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे। नगरीय निकाय चुनाव EVM के माध्यम से और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे।
मतदाता और मतदान केंद्रों का विवरण
कुल मतदाता: 44,74,269
पुरुष मतदाता: 22,00,525
महिला मतदाता: 22,73,232
अन्य मतदाता: 512
कुल मतदान केंद्र: 5,970
उपचुनाव के लिए विशेष मतदान केंद्र: 22
संवेदनशील मतदान केंद्र: 1,531
अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र: 132
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तैयारियां पूरी
राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य भी समय-समय पर किया जा रहा है।