बंगाल की खाड़ी, दिल्ली और बिहार; 10 घंटे के भीतर आए 3 भूकंप ने देश को डराया

0
8

Earthquake News: पिछले 10 घंटे के अंदर भूकंप के तीन झटकों ने लोगों को डरा दिया। इसकी शुरुआत बंगाल की खाड़ी से हुई, जहां रविवार रात भूकंप महसूस किया गया। इसके बाद भोर में दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों ने लोगों को नींद से जगा दिया। धरती डोलने का तीसरा मामला बिहार में सामने आया। यहां पर भूकंप का झटका सुबह आठ बजे के करीब आया। राहत की बात यह है कि किसी भी जगह कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस-प्रशासन ने सभी लोगों से सुरक्षा मानकों के पालन की अपील की है। वहीं, पीएम मोदी ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Somwar Upay: सोमवार के दिन करें ये आसान उपाय, भगवान शिव की कृपा से जीवन में वापस आएगी खुशहाली

बंगाल की खाड़ी में पहला भूकंप

रविवार रात 11 बजकर 16 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। सेस्मिक आंकड़ों के मुताबिक भूकंप का केंद्र धरती से 35 किमी की गहराई में था। इतनी ज्यादा गहराई के चलते जमीन पर इसकी हलचल बहुत ज्यादा महसूस नहीं की गई। प्रभावित क्षेत्र में भूकंप से किसी तरह के नुकसान या जानमाल की क्षति की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

दिल्ली-एनसीआर में दूसरा झटका

भूकंप का दूसरा झटका राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह महसूस हुआ। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर 36 मिनट पर महसूस किए गए। यहां पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र में पांच किलोमीटर की गहराई पर था। वहां कुछ लोगों को भूकंप के बाद तेज आवाजें सुनाई दीं। भूकंप से फिलहाल किसी प्रकार की क्षति होने या किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उन्होंने सभी से शांत रहने और सुरक्षा उपायों का पालन करने का आग्रह किया। साथ ही संभावित झटकों के लिए सतर्क रहने को भी कहा। प्रधानमंत्री ने कहाकि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

बिहार के सिवान में लगे झटके

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप की खबरों पर अभी लोग चर्चा कर ही रहे थे कि बिहार में भी धरती डोलने की खबरें आ गईं। इसके मुताबिक बिहार के सिवाल में सुबह 8.02 बजे भूकंप आया। स्थानीय लोगों ने इसके बारे में बताया। दुर्गा कुमार प्रसाद नाम के स्थानीय निवासी ने बताया कि हम लोग घर के अंदर थे। तभी छत से लटका पंखा हिलने लगा। जैसे ही समझ में आया कि यह भूकंप है, हम लोगों ने घर छोड़ दिया और बाहर निकल गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार में धरती से 10 किमी की गहराई में यह कंपन महसूस किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here