नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के बाद प्रयागराज और पटना स्टेशन पर क्या हालात, जानें

0
9

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई है और 12 से अधिक लोग घायल हैं. दिल्ली स्टेशन की भगदड़ के बाद प्रयागराज स्टेशन और पटना स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर दिए गए हैं. स्टेशन के बाहर और भीतर पुलिसबल की तैनाती की गई है. ताकि ज्यादा भीड़ एक जगह पर ना जुटे और किसी भी तरह की ऐसी स्थिति से बचा जा सके, जिससे भगदड़ की नौबत ना आए.

बंगाल की खाड़ी, दिल्ली और बिहार; 10 घंटे के भीतर आए 3 भूकंप ने देश को डराया

प्रयागराज और पटना स्टेशन पर कैसे हालात

प्रयागराज में स्टेशन तक पहुंचने के लिए लोगों को काफी पैदल चलना पड़ रहा है. वहीं पटना स्टेशन पर भी भीड़ को काबू रखने के लिए खास बंदोबस्त किए गए हैं. पटना से दिनभर में 10 कुंभ की स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है. अगर भीड़ बढ़ती है तो इसके लिए भी रेलवे की अतिरिक्त ट्रेनें खड़ी है.  ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रेन से आसानी से प्रयागराज पहुंच सके. एनसीसी और वॉलियंटर्स को भी काम पर लगाया गया है.

नई दिल्ली भगदड़ के बाद रेलवे चौकन्ना

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा घायल हो गए. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर पहुंची, इसी दौरान यह घटना हो गई. अधिकारियों ने बताया कि 16 मृतकों की पहचान हो चुकी है. इस बीच, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here