त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : मतदान दल को रोकने का मामला, 10 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ FIR दर्ज

0
9

बालोद : डौंडी विकासखंड के धोतिमटोला में चुनाव से पहले तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. पंचायत भवन को दूसरे गांव में स्थापित करने को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी थी. नाराज गांव वालों ने मतदान दल को पोलिंग बूथ तक जाने से रोक दिया था. अब मामले में पुलिस ने 10 से अधिक ग्रमीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के बाद प्रयागराज और पटना स्टेशन पर क्या हालात, जानें

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, बालोद के ग्राम पंचायत धोतिमटोला में पंचायत भवन को दूसरे गांव दारुटोला में स्थापित किया जाना है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी थी. जिसके बाद उन्होंने पहले तो मतदान दल को पोलिंग बूथ जाने से रोक दिया. तनावपूर्ण स्थिति के बाद पुलिस फोर्स ने ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन देर रात ग्रामीणों ने पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारीयों के साथ विवाद करते रहे.

पुलिस ने लिया ग्रामीणों पर एक्शन 

पुलिस और स्थानीय प्रशासन की समझाइश के बाद भी ग्रामीणों ने हंगामा जारी रखा. अब हंगामा करने, पटवारी और कोटवार को बंधक बनाकर शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में 10 ग्रामीणों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here