107 साल बाद बस्तर राजमहल से निकली बारात : हाथी पर सवार दिखे राजा कमलचंद भंजदेव, चार्टर्ड फ्लाइट से MP पहुंचेंगे बाराती

0
8

जगदलपुर : बस्तर राजघराने की शाही शादी का जश्न शुरू हो चुका है. हल्दी रस्म के बाद बस्तर गद्दी के राजा कमलचंद भंजदेव की शाही बारात शहर की सड़कों पर ऐतिहासिक भव्यता के साथ निकली. इस शाही बारात में हाथी, घोड़े और ऊंट शामिल थे, जिन पर राजपरिवार का शाही चिन्ह सुसज्जित था.

Shabari Jayanti 2025: आज शबरी जयंती पर पढ़ें व्रत की पूरी कथा, जानिए कौन थीं श्रीराम के लिए फल लाने वाली माता शबरी

कमलचंद भंजदेव हाथी पर सवार होकर राजमहल से निकले और मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेने के बाद बारात रवाना हुई. बारात में माझी चालकी और पुरानी बस्तर रियासत के पारंपरिक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. बारात जगदलपुर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए वापस राजमहल पहुंची.

EVM की फोटो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने वाले पर FIR दर्ज

विशेष विमान से मध्य प्रदेश जाएगी बारात

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 20 फरवरी को कमलचंद भंजदेव अपनी बारात लेकर चार्टर्ड फ्लाइट से मध्य प्रदेश के नागौद राजमहल पहुंचेंगे, जहां विवाह संपन्न होगा. शादी के बाद विशेष विमान से ही बारात वापस जगदलपुर लौटेगी.

107 साल बाद निकली शाही बारात

इस ऐतिहासिक अवसर को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी सड़कों पर उमड़ पड़े. आखिरी बार 107 साल पहले पूर्व महाराजा रुद्र प्रताप देव की बारात राजमहल से निकली थी. इतने वर्षों बाद कमलचंद भंजदेव ने इस परंपरा को पुनर्जीवित किया, जिससे जगदलपुर में खास उत्साह का माहौल देखने को मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here